अचबल में 6 पुलिसकर्मियों की हत्या कायराना हरकत : जेटली
रक्षामंत्री जेटली ने शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के अचबल के पास आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए छह पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए इस हमले को को 'कायराना' हरकत करार दिया
नई दिल्ली। रक्षामंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के अचबल के पास आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए छह पुलिसकर्मियों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए इस हमले को शनिवार को 'कायराना' हरकत करार दिया। जेटली ने ट्विटर पर लिखा, "आतंकवादियों द्वारा अचबल में छह पुलिसकर्मियों की हत्या कायराना हरकत है। शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शहीदों को सलाम।"
Killing of six policemen by terrorists in #Achabal is a cowardice act. My condolences to the bereaved families. Salute to martyrs.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) June 17, 2017
कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों द्वारा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर जुनैद मट्ट के मारे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही भारी हथियारों से लैस 10-15 एलईटी आतंकियों ने अनंतनाग जिले के अचबल पुलिस थाने के प्रभारी (एसएसओ) समेत छह पुलिसकर्मियों को ले जा रहे एक वाहन पर हमला कर दिया।
खबरों के अनुसार, एलईटी आतंकवादी दो वाहनों में आए और उन्होंने एसएचओ फिरोज अहमद डार, पुलिस जीप के चालक और चार सुरक्षाकर्मियों को घेर लिया।आतंकवादियों ने पुलिस जीप पर ग्रेनेड फेंके और भारी स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें अधिकारी समेत पांच पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं आतंकवादियों ने उनके शवों को क्षत-विक्षप्त भी कर दिया।


