तीन दिन की हड़ताल पर गए एआरटीओ के कर्मचारी
सेक्टर 35 स्थित एरआरटीओ के कर्मचारी सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं
नोएडा। सेक्टर 35 स्थित एरआरटीओ के कर्मचारी सोमवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों लखनऊ स्थित आरटीओ ऑफिस के एक वरिष्ठ अधिकारी की एक पत्रकार से किसी मामले को लेकर बहस हो गई।
मामला इतना गंभीर हो गया कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद पत्रकार ने अधिकारी के खिलाफ थाने जाकर एफआईआर दर्ज करा दी। इससे राज्यभर के संबंधित कर्मचारी और अधिकारी नारज हो गए। इधर, अपने अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से नाराज नोएडा आरटीओ के कर्माचार सोमवार सुबह दफ्तर तो पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर के बाद उन्होंने काम करना बंद कर दिया। बाद में ऑफिस के सभी कर्मचारी इक_ा होकर तीन दिन तक काम बंद करने का फैसला किया और हड़ताल पर चले गए।
उनकी मांग है कि एफआईआर को वापस लिया जाए, तभी हम लोग काम पर लौटेंगे। कुछ अधिकारियों ने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर एफआईआर वापस नहीं ली गई तो फिर हम लोग विचार करेंगे कि हमें काम पर वापस जाना है या फिर हड़़ताल आगे भी जारी रहेगी।


