गणेश प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने जुटे कलाकार
25 अगस्त से गणेश चतुर्थी प्रारंभ होगी। गणेश उत्सव की तैयारी में लोग पूरे उत्साह के साथ जुट गए हैं
राजिम। 25 अगस्त से गणेश चतुर्थी प्रारंभ होगी। गणेश उत्सव की तैयारी में लोग पूरे उत्साह के साथ जुट गए हैं। कलाकार भी मूर्तियों को अंतिम रूप में संवारने के लिए जी-जान में जुट गए हैं। इस बार पीओपी के बदले लगभग सभी जगह मिट्टी से ही प्रतिमाएं बनाई जा रही है।
मूर्तियों की कलर लगाकर फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है। नगर के स्थानीय कुम्हार पारा में ठाकुर राम चक्रधारी, दीपक चक्रधारी सहित अनेक कुम्हार परिवार गणेश जी के छोटे-बड़े मूर्तियों कों का आकर्षण अंतिम रूप दिया जा रहा रहा है।
इधर छोटे बच्चे, गणेशोत्सव समिति सहित अन्य गणपति विराजित करने वाले लोग पंडाल लगाकर गणपति जी के लिए आसन बनाया जा रहा है। प्रारंभ होते ही अनेक गणेश पंडालों में दिनभर लाउड स्पीकर से भक्ति गीत होंगे। वहीं रात में अनेक धार्मिक, सांस्कृतिक, गीत-संगीत, नाटक, नृत्य का आयोजन की तैयारी की जा रही है।


