अनुच्छेद 35-ए से छेड़छाड़ के होंगे गंभीर परिणाम : उमर
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के परिणाम गंभीर होंगे

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ करने की कोशिश करने के परिणाम गंभीर होंगे।
श्री अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 और 35-ए के लिए लड़ाई जारी रखने को प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि संबंधित राज्य का एक नागरिक होने के कारण वह केंद्र तथा राज्यपाल प्रशासन को बताना चाहते हैं कि कश्मीर को संचालित करने का उनका तरीका सही नहीं है।
उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपका (केंद्र तथा राज्यपाल प्रशासन) का काम विधानसभा चुनाव कराना है और इसके बाद जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख क्षेत्र की जनता तय करेगी कि अनुच्छेद 35-ए सहित राज्य की स्थिति को कैसे संभाला जाएगा।”
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में बड़े पैमाने हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अरुणाचल जैसा शांति प्रिय राज्य भी जल रहा है। स्थायी नागरिक स्थिति में किसी तरह के बदलाव के खिलाफ लोग सड़कों पर उतरे हैं। मेरा मानना है कि अरुणाचल प्रदेश की घटना उन लोगों की आंख खोलने वाली है जो अनुच्छेद 370 और 35-ए को बदलने के पक्षधर हैं। राज्य के विशेष दर्जे से छेड़छाड़ का दुस्साहस करने के गंभीर और दूरगामी परिणाम होंगे।”
श्री अब्दुल्ला ने कहा कि क्षेत्र और धर्म से अलग विचार रखने वाले लोग भी अनुच्छेद 35-ए तथा 370 के मुद्दे पर समर्थ में उतर आए हैं। उन्होंने कहा,“ राज्य के विशेष स्थिति की रक्षा करने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सहयोगियों के खिलाफ हमारी लड़ाई सर्वविदित है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर के लोगों के जनादेश को बांटने के लिए तीसरे मोर्चे का निर्माण किया जा रहा है और ऐसे लोगों को जनाब नेशनल कॉन्फ्रेंस के बैनर तले रैलियों का आयोजन करके दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में एक मजबूत जनादेश वाली पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए तीसरे मोर्च के गठन के लिए संघर्ष किया जा रहा है।
उन्होंने कहा,“ तीसरे मोर्चे के गठन के विचार यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोगों के मत बंटे हुए हैं। लद्दाख तथा जम्मू क्षेत्र में हालांकि यह स्थिति देखने को नहीं मिल रही है। यह स्थिति सिर्फ घाटी में ही क्यों देखने को मिल रही है। हमारे राज्य की विशेष स्थिति को नष्ट करने वाली ताकतें कश्मीर की हर गली में नेता बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। शेख साहब ने पहले ही कहा था कि कश्मीर में असामाजिक ताकतें हर गली में नेताओं का निर्माण करेंगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस ध्वज एकत्रित होकर और चारों ओर रैलियों का आयोजन करके हम ऐसी ताकतों की पहचान सकते हैं, जो हमारी विशेष स्थिति को नष्ट करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं।”


