सुर ताल स्पर्धा में शामिल होने प्रतिभागियों ने दिया ऑडिशन
रोटरी व इनरव्हील क्बल ने सुर ताल के प्रतिभागियों का ऑडिशन का आयोजन किया गया
धमतरी। रोटरी व इनरव्हील क्बल ने सुर ताल के प्रतिभागियों का ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ऑडिशन में सेलेक्ट प्रतिभागियों को फिनाले प्रतियोगिता में इस महीने के अंत तक होगी।
एक सितंबर को फिट लाइट फिटनेस क्लब में हुए ऑडिशन में 195 प्रतिभागी शामिल हुए। एकल गायन और एकल डांस को चार अलग-अलग वर्गों में रखा गया। एकल गायन में 130 तथ एकल नृत्य के चार वर्गो में 65 प्रतिभागियों ने आडिशन दिया। सिंगिग ऑडिशन में 2 मिनट और डांसिग ऑडिशन में भी 2 मिनट का समय रखा गया था। रोटरी अध्यक्ष अमित जायसवाल ने बताया कि आडिशन में पास होने वाले प्रतिभागियों की फायलन प्रतियोगिता इस माह के अंत तक आयोजित की जाएगी। इसके पहले रोटरी अध्यक्ष अमित जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी अशोक पारख, कविता पारख, सलज अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, पल्लवी जायसवाल, अजीत खंडेलवाल, माला महावर थे। कायक्रम में शिव अग्रवाल, डॉ. केएल चंद्राकर, सत्यनारायण राठी, डॉ. सुमित गुप्ता आदि उपस्थित थे।


