आर्ट ऑफ लिविंग के दल ने राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की
हिमालय बचाने के लिए अभियान चला रहे आर्ट ऑफ लिविंग के एक दल ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल गंगा प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की।

गंगटोक 17 दिसंबर: हिमालय बचाने के लिए अभियान चला रहे आर्ट ऑफ लिविंग के एक दल ने शनिवार को राजभवन में राज्यपाल गंगा प्रसाद से शिष्टाचार मुलाकात की।
विवेकानंद आर्य और दीपक शर्मा के नेतृत्व में हिमालयन युवा ने राज्यपाल को उनकी सिक्किम और अन्य जगहों पर अपनी गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।
राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद ने चल रहे इस अभियान की प्रशंसा की है।
राज्यपाल ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि 'सेव हिमालय' आर्ट ऑफ लिविंग की सराहनीय पहल है। हिमालयी युवा हिमालय के पारिस्थितिकी तंत्र पर संवेदनशीलता के साथ काम कर रहे है और युवाओं को अपने लक्ष्यों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।
इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग के सिक्किम चैप्टर के सदस्य रत्न प्रधान और भूषण रॉय भी उपस्थित थे।
देश और विदेश में श्री श्री गुरु रविशंकर के लोकप्रिय आर्ट ऑफ लिविंग एक शैक्षणिक और आध्यात्मिक संगठन है जिसमें सभी उम्र के अनुयायी है।


