आर्सेनल फारवर्ड सांचेज ने आलोचकों को दिया करारा जवाब
आर्सेनल के स्टार स्ट्राइकर एलेक्सिस ने चिली टीम के प्रदर्शन पर टिप्पिणयां करने वाले सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है
रियो डी जनेरियो। आर्सेनल के स्टार स्ट्राइकर एलेक्सिस ने चिली टीम के प्रदर्शन पर टिप्पिणयां करने वाले सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उल्लेखनीय है कि विश्व कप क्वालीफायर में बोलीविया से मिली हार के बाद चिली दक्षिण अमेरिकी जोन में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चिली को बोलीविया से पहले पराग्वे के खिलाफ खेले गए मैच में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इस खराब प्रदर्शन के कारण चिली को अब विश्व कप क्वालीफायर में बचे अपने अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी। चिली के अगले दो मैच इक्वाडोर और ब्राजील के खिलाफ खेले जाएंगे।
सांचेज ने कहा, "एक समय आता है, जब आप थक जाते हैं। आप उन आलोचनाओं से थक जाते हैं, फिर चाहे वे सही हों या गलत। आप खुद को हारता देखने वाले लोगों से थक जाते हैं।" सांचेज ने कहा कि सबसे खराब बात यह है कि कोई यह समझ नहीं पाता कि आपको कैसा लग रहा होगा?
उन्होंने कहा, "मैं चिली टीम में सात नम्बर की जर्सी पहनता हूं और इस जर्सी की जिम्मेदारियां बड़ी होती हैं। मुझे इस बात से निराशा होती है कि पत्रकार और लोग इस बात को समझे बिना आलोचना करते हैं।"


