फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्सलाइन व समरविले की टीम बनी चैम्पियन
जीसस मेरी कान्वेन्ट स्कूल डेल्टा-ती में तीसरे फादर ज्वाय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-10 और अंडर-12 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई

ग्रेटर नोएडा। जीसस मेरी कान्वेन्ट स्कूल डेल्टा-ती में तीसरे फादर ज्वाय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट अंडर-10 और अंडर-12 आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सरदार मंजीत सिंह पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी व सामाजिक कार्यकर्ता ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया।
इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें पथवे, समरविले स्कूल, एपीजे स्कूल ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। अंडर-12 श्रेणी में समरविले स्कूल और अंडर-10 में अर्सलाइन कान्वेन्ट सकूल ग्रेटर नोएडा की टीम चैम्पियन बनी। अंडर-10 में उपविजेता एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट और अंडर-12 में जीसस एण्ड मेरी स्कूल ग्रेटर नोएडा उपविजेता बनी।
अंडर-10 का फाइनल मैच अर्सलाइन कानवेन्ट स्कूल व एस्टर स्कूल के बीच खेला गया। अर्सलाइन स्कूल की टीम 3-0 से मैच जीत लिया। इस अवसर पर बेस्ट स्ट्राइकर देव अर्सलाइन, बेस्ट गोलकीपर राजवंश एस्टर ग्रेनो वेस्ट, बेस्ट क्षेत्ररक्षण का इशांत बंसल जीसर मेरी और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट का खिताब ग्लेन समरविले को मिला।
अंडर-12 का फाइनल मैच जीसस मेरी स्कूल व समरविले स्कूल के बीच खेला गया। समरविले स्कूल 0-1 से जीत लिया, उपविजेता जीसस मेरी स्कूल रही। इस अवसर पर बेस्ट स्ट्राइकर सुबोध यादव जीसस मेरी स्कूल, बेस्ट गोलकीपर प्रियांशु जीसस मेरी स्कूल, बेस्ट डिफेन्डर आदित्य समरविले स्कूल और बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेन्ट जार्डन पथवे स्कूल नोएडा को दिया गया।


