Top
Begin typing your search above and press return to search.

उड़ीसा से बाइक में गांजा लेकर पहुंचे, 2 गिरफ्तार

उड़ीसा राज्य से गांजा की खेप लाकर कोरबा जिले में खपाये जाने का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया

उड़ीसा से बाइक में गांजा लेकर पहुंचे, 2 गिरफ्तार
X

कोरबा। उड़ीसा राज्य से गांजा की खेप लाकर कोरबा जिले में खपाये जाने का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक स्थानीय अधेड़ भी शामिल है जो आदतन गांजा विक्रेता है। दोनों को जेल दाखिल करा दिया गया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राताखार बस्ती की ओर दो लोग पल्सर मोटरसायकल पर सवार होकर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक यदुमणि सिदार ने पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी को अवगत करा उनके मार्गदर्शन में एसआई चंद्रशेखर बारीक, आरक्षक ओमप्रकाश निर्मलकर व कमल चन्द्रा को धर-पकड़ के लिए रवाना किया। पुलिस टीम ने राताखार में घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ा।

थाना लाकर पूछताछ में अपना नाम अभिषेक राजपूत पिता दिलीप राजपूत 19 वर्ष निवासी रायगढ़ कैदीमुड़ा जिला जेल के पास एवं फागूराम पिता पुनऊ राम 50 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी कोरबा होना बताया। पुलिस ने इनसे पल्सर मोटरसायकल क्रमांक- ओआर 15 जे 8358 एवं बैग में रखा 8 किलो गांजा जब्त किया है।

अभिषेक ने बताया कि वह उड़ीसा से गांजा लेकर कोरबा खपाने लाया था। स्थानीय गांजा विक्रेता फागूराम की उसने मदद ली थी। फागूलाल के विरूद्ध पूर्व में भी नारकोटिक एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। बहरहाल इस प्रकरण में दोनों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट की धारा 20 (ख) के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल करने की कार्रवाई की गई है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it