गुजरात में मानसून के शीघ्र दस्तक देने के आसार, 23 या 24 जून तक हो सकता है आगमन
गुजरात में दक्षिण पश्चिम मानसून के शीघ्र दस्तक देने के आसार बन रहे

अहमदाबाद। गुजरात में दक्षिण पश्चिम मानसून के शीघ्र दस्तक देने के आसार बन रहे हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने आज यूएनआई को बताया कि मानसून अब उत्तर की ओर बढ़ने लगा है। यह आम तौर पर जून के तीसरे सप्ताह तक गुजरात में पहुंचता है पर इस बार थोड़े विलंब से इसके 23 या 24 जून को राज्य के दक्षिणी हिस्से में दस्तक देने की पूरी संभावना है। फिलहाल यह कोंकण और गोवा तक पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि मानसून के आगमन के साथ ही दक्षिण गुजरात में 24 जून को भारी वर्षा की संभावना है।
ज्ञातव्य है कि हाल में अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान वायु के असर से राज्य मेें खासी वर्षा हुई है और मानसून के आगमन से पहले ही कुल सालाना औसत की 5.30 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। मानसून के शीघ्र आगमन से राज्य में न केवल पानी की किल्लत से निपटने में मदद मिलेगी बल्कि खेती का काम भी समय से शुरू हो जायेगा।


