पुलिस पर हमला, हत्या की कोशिश जैसे अपराध में वांछित आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात के हारून गिरोह को गिरफ्तार करते हुए ईनामी डकैत जाहिद खान उर्फ मुच्छड़ को गिरफ्तार किया है

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मेवात के हारून गिरोह को गिरफ्तार करते हुए ईनामी डकैत जाहिद खान उर्फ मुच्छड़ को गिरफ्तार किया है, जो डकैती, लूटपाट, जबरन वसूली, अपहरण, हत्या की कोशिश सहित पुलिस दल पर हमला करने जैसे गंभीर आरोपों में वांछित था।
आरोपी मुच्छड़ मथुरा के दो मामलों में भगोड़ा चल रहा था और राजस्थान पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा भी की थी। आरोपी गिरोह लीडर को पुलिस हिरासत से फरार कराने में भी शामिल रहा है।
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल उपायुक्त संजीव कुमार यादव ने बताया कि इंस्पेक्टर अतर सिंह, एसआई संदीप कुमार, एएसआई संजय और दिलावर की टीम पिछले कुछ समय से मेवात के ऐसे अपराधियों पर नजर बनाये हुए थे, जो दिल्ली एनसीआर में सशस्त्र, डकैती, व पुलिस पर हमला करने के मामलों में शामिल रहे हैं। इसी बीच जाहिद खान के सिरसपुर, जीटी करनाल रोड पर आने की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने उक्त स्थान पर जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को कारतूस से भरी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया था। जाहिद कुख्यात हारून गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जाहिद ने तौहीद, इकराम, अरशद, सद्दाम, आरिफ, इकबाल उर्फ काना और राहुल यादव के साथ मिलकर दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में जघन्य वारदातों को अंजाम दिया है।


