सट्टा पट्टी एवं 12 हजार के साथ आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर.मनहर एवं अति. पुलिस अधीक्षक व्ही.के. बैस के आदेशानुसार जुआ सटटा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने जिलें के समस्त थाना

बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एच.आर.मनहर एवं अति. पुलिस अधीक्षक व्ही.के. बैस के आदेशानुसार जुआ सटटा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने जिलें के समस्त थाना, चैकी, क्राईम ब्रांच प्रभारी को निर्देश दिया गया था।
जिस पर क्राईम ब्रांच टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि नांदघाट निवासी मनोज पिता हरिचंद यादव द्वारा सट्टा पट्टी लिख कर सट्टा खिलाने का कार्य कर रहा है।
सूचना तस्दीक कर संदिग्ध व्यक्ति कीे घेराबंदी कर पकड़ा गया और गवाहों के समक्ष पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक भूरे रंग के कागज, जिसमें विभिन्न अंक के साथ रूपये पैसे का हिसाब लिखा हुआ था। जिसके सहित डॉट पेन, मोबाईल, सट्टा का रकम 12 हजार 2 सौ 80 रूपये को सट्टा खिलाने एवं वसूली करने पर सट्टा एक्ट के तहत जप्त कर विधिवत कार्यवाही हेतु आरोपी व जप्त शुदा सम्पत्ति को थाना नांदघाट के सुपूर्द किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक पी.पी. अवधिया प्रभारी क्राईम ब्रांच, सउनि जगमोहन कुंजाम, प्र.आर. अरविन्द शर्मा, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर माण्डले, गोविन्द सिंह क्षत्री, निरंजन वैष्णव, राजेश धु्रव, अंश ठाकुर, गोपाल सिंह, राजेन्द्र जायसवाल, पीलाराम साहू चालक ज्ञानेश्वर शुक्ला शामिल थे।


