एक लाख की नशीली दवा के साथ आरोपी गिरफ्तार
तालापारा में नशीली दवा बेच रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.....

बिलासपुर। तालापारा में नशीली दवा बेच रहे एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में नाइट्रा और नशे का इंजेक्शन बरामद किया गया है। जब्त दवा की कीमत एक लाख से अधिक की है। बताया जाता है कि पकड़ा गया युवक लम्बे समय से नशे का कारोबार करते आ रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई थी। आरोपी के पास से 3400 नग नाइट्रा टैबलेट और 2300 रेक्सोंजेसिक इंजेक्शन जब्त किया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नसर सिद्दीकी ने बताया कि तालापारा में रहने वाले आरोपी पप्पू श्रीवास के खिलाफ लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि वह घूम-घूमकर नशीली दवा बेच रहा है। जानकारी मिलने पर आरोपी पप्पू को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाया गया था। आज दोपहर सूचना मिली कि पप्पू श्रीवास मरीमाई मंदिर के पास नाइट्रा टैबलेट और इंजेक्शन बेच रहा है। सूचना मिलते ही स्टाफ के साथ मरीमाई मंदिर के पास के पहुंची और आरोपी पप्पू को दबोच लिये। आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवा बरामद की गई है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पकड़ा गया आरोपी आदतन नशेड़ी के अलाव बदमाश भी है जो लम्बे समय से नशे का कारोबार करते आ रहा था। सिविल लाइन पुलिस कार्रवाई करने में लगी हुई है।


