32 किलो गांजा के साथ 4 गिरफ्तार
मुखबीर से सूचना मिली कि एक हुण्डाई एसेंट कार क्रमांक डीएल 3 सी ए.बी.2943 में गांजा भरा हुआ है

महासमुंद। मुखबीर से सूचना मिली कि एक हुण्डाई एसेंट कार क्रमांक डीएल 3 सी ए.बी.2943 में गांजा भरा हुआ है। क्राईम ब्रांच एवं थाना महासमुंद की टीम नदी मोड घोड़ारी ब्रिज के उपकर पाइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग करते हुये उक्त वाहन को रोककर विधिपूर्वक तलाशी ली गई।
आरोपियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा को वाहन के चारों दरवाजे के पैनल कवर के अंदर एवं बैक लाईट क्वाटर पैनल के अंदर 23 पैकेट गांजा को भरकर रखा हुआ था।
पकड़े गए आरोपी में कुमुद कश्यप पिता राजेन्द्र कश्यप 22 वर्ष सा0 राहुल बिहार गाजियाबाद, सतीश कुमार पिता मनोज राय 22 वर्ष सा. राहुल बिहार गाजियाबाद, जय प्रकाश मिश्रा पिता रामनिवास मिश्रा 24 वर्ष सा. राहुल बिहार गाजियाबाद, शंकर सिंह पिता राजेन्द्र सिंह नेगी 24 वर्ष सा0 दीप बिहार छपरौला गौतम बुद्ध नगर उ0प्र0 को मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 32 कि0ग्रा0 अवैध मादक पदार्थ गांजा, एक हुण्डाई एसेंट कार, 04 नग मोबाईल, नगदी 1900 रूपए को जब्त कर लिया गया है।
जब्त सामानों की जुमला कीमती 4,50,000 बताई जा रही है। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना महासमुंद के सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक संजय धु्रव के निर्देशन में क्राईम ब्रांच प्रभारी सुभाष पवार, उनि0 संजय राजपूत प्रधान आरक्षक. श्रवण कुमार दास, आर डिग्री नंद, त्रिनाथ प्रधान, रमाकांत साहू, थाना कोतवाली से उनि. समीर डुंगडुंग द्वारा की गई।


