55 हजार व लाखों की सट्टापट्टी के साथ 3 सटोरिए गिरफ्तार
तिफरा क्षेत्र में घूम-घूमकर सट्टा पट्टी लिख रहे तीन आरोपियों को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है

बिलासपुर। तिफरा क्षेत्र में घूम-घूमकर सट्टा पट्टी लिख रहे तीन आरोपियों को स्पेशल टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 55 हजार 137 रूप्ए नकद 4 नग मोबाइल और लाखों की सट्टा पट्टी बरामद की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चंद्राकर ने बताया कि स्पेशल टीम के प्रमुख आईपीएस शलभ सिन्हा को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि सिरगिट्टी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा रोज लाखों का सट्टा खिलाया जा रहा है। जानकारी मिलने के बाद आईपीएस शलभ सिन्हा ने विशेष टीम को सटोरियों को पकउ़ने के लिए दिशा निर्देश दिये थे।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तिफरा बाजार के आसपास कुछ लोग अक्षर एवं अंकों के दाव लगाकर सट्टा जुआ खेल रहे हैं। जिस पर विशेष टीम के सदस्यों द्वारा घेराबंदी कर सट्टा खेलाने वाले रामकुमार धु्रव उर्फ मोटू के पास से 4697 रूपये एवं 1 मोबाइल फोन तथा सट्टा पट्टी।
संतोष कश्यप से 2 नग मोबाइल नकदी 12120 रूपये एवं सट्टा पट्टी। जगराम साहू से 01 नग मोबाइल नकदी रकम 38320 रूपये तथा सट्टा पट्टी मिला। जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु थाना सिरगिट्टी के सुपुर्द किया गया। पकड़े गए सभी आरोपी तिफरा के रहने वाले हैं।


