Begin typing your search above and press return to search.
घूस लेते पशुचिकित्सा निरीक्षक गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूस लेने के आरोप में दक्षिण दिल्ली निगम के एक पशुचिकित्सा निरीक्षक को गिरफ्तार किया है
नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूस लेने के आरोप में दक्षिण दिल्ली निगम के एक पशुचिकित्सा निरीक्षक को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी को एक शिकायत मिली थी कि पशुचिकित्सा निरीक्षक प्रदीप कुमार डागर ने राजधानी के आया नगर इलाके में मांस की नयी दुकान खोलने के लिए लाइसेंस जारी करने के वास्ते 60 हजार रुपये घूस मांगे हैं।
इस सिलसिले में जांच एजेंसी ने एक मुकदमा दर्ज किया था।
सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को 10 हजार रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
इस सिलसिले में आरोपी अधिकारी के आवासीय परिसर पर सीबीआई ने छापेमारी की। गिरफ्तार आरोपी को कल पटियाला हाऊस अदालत में पेश किया जाएगा।
Next Story


