घर में घुसकर फायरिंग के आरोपित को अवैध तमंचे के साथ दबोचा
कस्बा के मौहल्ला रावलपटटी में घर में घुसकर फायरिंग करने व मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है

जेवर। कस्बा के मौहल्ला रावलपटटी में घर में घुसकर फायरिंग करने व मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने मंगलवार को अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस दो फरार आरोपितों की तलाष कर रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि कस्बा जेवर के मौहल्ला रावलपटटी के रहने वाले कदीर ने रविवार को पुलिस से षिकायत करते हुये जेवर खादर गांव के रहने वाले किषनपाल के कहने पर कस्बा के मौहल्ला सल्लियान के रहने वाले प्रवीण व उसके दोस्त नितिन पर घर में घुसकर मारपीट करने व फायरिंग करने का आरोप लगाया था।
पीड़ित की षिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाष षुरू कर दी थी। मंगलवार को जेवर कस्बा चैकी प्रभारी अनुप्रताप सिंह मय पुलिसबल के गस्त कर रहे थे उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर जेवर खादर रोड स्थित गौशाला के समीप से आरोपित प्रवीण को अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपित इससे पहले भी अवैध असलाह रखने के आरोप में जेल जा चुका है।


