रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सीकर जिले की खंडेला तहसील के रीडर और बाबू को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

जयपुर । राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सीकर जिले की खंडेला तहसील के रीडर और बाबू को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (भ्रष्टाचार) पृथ्वी राज मीणा ने बताया कि खंडेला तहसीलदार के रीडर भैरू बक्श तथा तहसील बाबू मुरलीधरन ने परिवादी से भू-रूपांतरण के लिये 15 हजार रूपये की रिश्वत ली थी।
उन्होंने बताया कि परिवादी बाबू लाल ने शिकायत की थी कि तहसील बाबू और रीडर द्वारा उसकी जमीन के भू-रूपांतरण के एवज में 15 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की जा रही है।
परिवादी ने यह भी बताया कि तहसील बाबू मुरलीधरन ने कल उससे एक हजार रूपयेराजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने सीकर जिले की खंडेला तहसील के रीडर और बाबू को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया रिश्वत ली थी।
उन्होंने बताया कि ब्यूरों ने शिकायत की पुष्टि के बाद आज परिवादी को राशि लेकर तहसील कार्यालय भेजा जहां रीडर भेरू बक्श और बाबू मुरलीधरन द्वारा रिश्वत की राशि लेते ही टीम ने दबोच लिया।
ब्यूरों ने उनसे रिश्वत ली गयी राशि भी बरामद कर ली है। एसीबी ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


