पुलिस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पंजाब में कई मामलों में वांछित चल रहा एक लाख रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पंजाब में कई मामलों में वांछित चल रहा एक लाख रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार ने आज यहां बताया कि शिकोहाबाद पुलिस को कल शाम सूचना मिली कि पंजाब से फरार चल रहा एक लाख रुपये का इनामी रविन्द्र उर्फ काली राजपूत एक विवाह मण्डप में अपने साथी के साथ आया हुआ है।
पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया लेकिन वह स्कार्पियों वाहन से बढ़ा नहर पुलिया की ओर भागने लगे।
पुलिस ने बदमाशों को पीछाकर घेर लिया।
खुद को घिरा देख बदमाशों ने गोली चलानी शुरु कर दी जिसमें दो कांस्टेबल हारुन और रविन्द्र घायल हो गये।
पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश के कब्जे से स्कार्पियों वाहन के अलावा एक देशी रिवाल्वर और एक देशी तमंचा तथा कुछ कारतूस बरामद किए गये हैं।
उन्होंने बताया कि घायल बदमाश और दो कांस्टेबलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
श्री कुमार ने बताया कि मोहाली पंजाब के आजादनगर बदौली निवासी इस बदमाश पर पंजाब, राजस्थान और हरियाणा में 15 संगीन मामले दर्ज हैं।
पंजाब पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उन्होंने बताया कि फरार बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है।


