अल्पसंख्यक आयोग का बर्खास्त सदस्य साथी समेत गिरफ्तार
पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा जोकि उच्च अधिकारियों को फोन करके उनसे किसी काम करने के लिए दबाब डालते थे और नहीं करने पर उनको देख लेने की धमकी देते थे

गाजियाबाद। पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा जोकि उच्च अधिकारियों को फोन करके उनसे किसी काम करने के लिए दबाब डालते थे और नहीं करने पर उनको देख लेने की धमकी देते थे। आपको बता दे यह आरोपी अपने साथी के साथ मिलकर कभी यशवंत सिन्हा, कभी शंकर सिंह वाघेला बनकर अधिकारियों व नेताओं पर दबाव बनाते थे।
जब पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने अल्पसंख्यक आयोग के बर्खास्त सदस्य चौधरी अफजाल समेत दो को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अफजाल अधिकारियों पर अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे यशवंत सिन्हा, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला व पूर्व राज्यपाल के पुत्र बनकर दबाव बनाता था।
एसएसपी वैभव कृष्ण ने प्रेस वार्ता में बताया कि विगत एक महीने पहले थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में रोडवेज बस के चालक को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने चालक के साथ मारपीट की थी जिसमे ट्रोनिका सिटी थाना प्रभारी ने इस घटना के आरोप में दो आरोपियों को पकड़ा था जिस पर अफजाल चौधरी ने फर्जी नम्बरो से इस मामले में आरोपियों को छोड़ने के लिए एसएसपी व जिलाधिकारी पर कई बार कॉल की गई और अपने आप को बड़े बड़े नेताओ के सम्बंध होने का हवाला देकर उसने पूर्व में कई मामलों में एसएसपी वैभव कृष्ण व जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी को भी फोन कर दबाव बनाया था।
जब एसएसपी के शक होने पर पुलिस ने मामले की जांच की तो वो सभी नम्बर फर्जी पाए गए और इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच प्रभारी दिनेश सिंह को सौपी जिस पर पुलिस टीम ने इन नम्बरो की जांच की तो यह सब फर्जी नंबर निकले और उसके बाद पुलिस ने बीती रात राजनगर में बीएसएनएल के आफिस के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों के पास से मर्सिडीज कार व पांच सिम कार्ड बरामद किए हैं जोकि सभी सिम फर्जी है और इन सिमो से अधिकारियों पर दबाब बनाने के लिए प्रयोग करते थे। यह दोनों शातिर किस्म के ठग है और इनको फिलाल जेल भेज दिया है ।एसएसपी वैभव कृष्ण ने इन दोनों आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।


