मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी और उसके साथी गिरफ्तार
कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 4 हरौला में 20 जुलाई का दिनहदहाड़े हुई बंटी की गोली मारकर हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया

नोएडा। कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस ने सेक्टर 4 हरौला में 20 जुलाई का दिनहदहाड़े हुई बंटी की गोली मारकर हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार रात करीब 9 बजे हरौला बारात घर के पास मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपित और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान देव और उदयवीर निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। हत्यारोपी छिपकर छलैरा सेक्टर 44 में रह रहा था। पुलिस हत्यारोपी को पिछले एक महीने से तलाश कर रही थी। पुलिस ने सोमवार को दोनों हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
सीओ प्रथम अवनीश कुमार ने बताया कि 20 जुलाई 2018 को रात करीब 9:30 इलेक्ट्रिकल शॉप के मालिक दुकान बंद करके घर जा रहे थे। तभी दुकान के बाहर खड़े दो बदमाशों ने उनका बैग छीनकर भागने की कोशिश की। लूट होते देख आसपड़ोस के लोग बदमाशों की ओर भागे। पब्लिक को अपनी ओर आते देख दोनों बदमाश बिना बैग लूटे भागने लगे। करीब 700 मीटर तक भागने के बाद बदमाश सेक्टर मुर्गा मंडी के पास पहुंच गए। वहां पर एक बदमाश ने पीछा कर रहे लोगों पर तमंचे से गोली चलाई, जो बाइक पर खड़े बंटी नामक युवक को लग गई। गोली चलती देख लोग वहीं रूक गए, जिसका फायदा उठाकर दोनों बदमाश भाग गए।
सीओ प्रथम अवनीश कुमार के मुताबिक रविवार रात को थाना पुलिस हरौला के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर दोनों युवकोंं ने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों युवकों ने सरेंडर कर दिया। पूछताछ में उन्होंने सेक्टर 4 में लूट के प्रयास और हत्या की बात बताई। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम देव और उदयवीर निवासी जिला मैनपुरी बताया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बाद में हरौला स्थित उनके किराये के कमरे से एक देसी पिस्टल और 2 तमंचे बरामद कर लिए।
एसएसओ मनोज पंत ने बताया कि हत्यारोपी देव बंटी की हत्या करने के बाद चोरी छिपे छलैरा में रह रहा था। वह हमेशा अपने पास एक तमंचा रखता था। जहां भी लोग उसे घटना के बाद घेर लेते थे तो वह गोली चला देता था। 10 दिने पहले देव ने मैनपूरी में शराब के नशे में अपने एक साथी सौरभ पर गोली चला दी। इसके बाद मदनपुर खादर दिल्ली में भी उसने नशे में धुत्त होकर एक 6 वर्षीय बच्चे पर गोली चलाई। उस पर फरीदाबाद, गुडग़ांव और दिल्ली में भी लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।


