Top
Begin typing your search above and press return to search.

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

 बिसरख कोतवाली क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार
X

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के जलपुरा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से चलीं 20 राउंड फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी तो वहीं एक एंटी एक्सटोरशन टीम के सिपाही के हाथ में गोली लगी। पुलिस ने मौके से भाग रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मौके से बदमाशों की आई 20 कार, एक लाइसेन्सी बंदूक 12 बोर, 1 लाख 20 हजार रुपए, एक पिस्टल 32 बोर, दो तमंचे बरामद किया।

पकड़े गए बदमाशों ने 20 सितम्बर की रात को पौंटी चड्ढा ग्रुप के कैश कलेक्शन टीम से लूटपाट करने की घटना को कबूल किया हैं। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के जलपुरा गांव के बाहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि 20 सितम्बर की रात को कैश कलेक्शन की टीम को लूटने वाले बदमाश अपने साथी से मिलने आ रहे हैं। पुलिस की तीन टीमें लगाई गई। मुखबिर की सूचना के अनुसार 20 सितम्बर की रात को घटना को अंजाम देने वाले बदमाश गेरूआ रंग की आई 20 कार में सवार होकर अपने साथी से मिलने आ रहे हैं और बदमाशों के पास कुछ हथियार भी हैं।

पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए अपनी तीन टीमों को लगा दिया। सूचना पर सेक्टर-58 थाना प्रभारी, बिसरख कोतवाली प्रभारी और इकोटेक तीन प्रभारी निरीक्षक की टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह जगह जुट गई। पुलिस ने बदमाशों को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर ऐमनाबाद चौराहे से होते हुए जलपुरा गांव के पास अपनी कार को दौड़ा दिया। पुलिस ने कार रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके कारण इकोटेक तीन प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी में गोली लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायर किया जिसमें मनोज पुत्र रणबीर निवासी सादुल्लापुर और राजकुमार पुत्र स्व. टेकचन्द निवासी कमाला गांव थाना सिंघावली जिला बागपत के पैर में गोली लगी।

बदमाशों की गोली से एटी एक्सटोरशन टीम के सदस्य बालेन्द्र बालियान के हाथ में गोली लगी। पुलिस ने मौके से भाग रहे एक बदमाश कपिल जाट पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी पूठरी थाना निवाडी जिला गाजियाबाद को पकड़ लिया। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने 20 सितबम्र की रात को शराब कैश कलेक्शन टीम से 3 लाख 95 हजार रुपए नकद लूटने की बात को कबूल किया।

गौरतलब हैं कि ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने 10 लाख नकद व दो लाइसेंसी हथियार लूट की वारदात को अंजाम दिया। दो लोगों की हत्या कर दी । रात करीब पौने नौ बजे खेड़ा चौगानपुर गोलचक्कर के पास बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर पोंटी चड़ढा की शराब कंपनी के कर्मियों की कार को रोक दिया। कार सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें कंपनी के तीन कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां गनमैन समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। कंपनी के पांच कर्मचारी अपनी गाड़ी में सवार होकर क्षेत्र के ठेकों से भुगतान एकत्रित कर रहे थे। पतवाड़ी के पास ठेके से रुपये लेकर जैसे ही कंपनी के कर्मचारी खेड़ा चौगानपुर के गोलचक्कर के पास पहुंचे।

कार रोक कर ब्रेजा कार सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक कर कंपनी के कर्मियों की कार रुकवा ली। बदमाशों ने कर्मियों की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें चालक चंद्रबहादुर उर्फ पाली निवासी नेपाल, गनर ओमप्रकाश उर्फ फौजी निवासी शहाजहांपुर व मुकेश कैशियर घायल हो गए। उनके अलावा गाड़ी में सवार अंबुज गनमैन और सर्किल इंचार्ज अमित भी गाड़ी में सवार थे। दोनों ताबड़तोड़ फायरिंग के कारण नीचे छिप गए। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

यहां चंद्रबहादुर व ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी लव कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से 1लाख 20 हजार रूपए बरामद हुआ हैं। बदमाशों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया हैं और साथ ही फरार चल रहे बदमाशों पर भी 25 हजार को ईनाम घोषित किया गया हैं।

बागपत से आए थे बदमाश, सात लोगों की टीम ने मिलकर की थी लूटपाट

पुलिस के अनुसार घटना को अंजाम देने से पूर्व ही कपिल रोजा जलालपुर गांव में स्थित एक शराब की दुकान पर काम करता था। सादुल्लापुर गांव का रहने वाला मनोज कपिल के पास शराब पीने जाता था। कपिल ने मनोज को कम्पनी की गाड़ी को दुकान से रोजाना कैश ले जाने की जानकारी दी। मनोज पूर्व में आक्सफोर्ड स्कूल के मालिक राजेश भाटी और उसके साथी की हत्या के मामले में 2010 में जेल जा चुका था। मनोज की मुलाकात जेल में राजकुमार नाम के बदमाश से हुई थी जो तमंचा रखने के आरोप में सूरजपुर से 2011 में जेल गया था। जेल से बाहर आकर राजकुमार, मनोज और अनिल राणा ने मिलकर लूट योजना बनाई और बागपत से अपने अन्य साथियों को बुलवा लिया। 7 बदमाशों की पूरी टीम ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार चड्ढा ग्रुप की कैश कलेक्शन टीम को लूटने से पूर्व बदमाशों ने एक माल में जाकर खरीदारी की थी।

पुलिस को बरामद आई 20 कार की डिग्गी में पुलिस को अंसल माल में स्थित गूगल सर्च नाम की दुकान का एक बैग मिला जिसमें एक पैंट बरामद हुई। पुलिस को पकड़े गए बदमाश मनोज ने बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व ही सभी ने अंसल माल में जाकर खरीदारी की थी। पुलिस को खून लगा हुआ दुकान को बैग कार से बरामद हुआ था।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it