सेवानिवृत्त कर्मी से 32 लाख की ठगी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार
सेवानिवृत्त एसईसीएल कर्मी से बीमा कंपनी में निवेश के नाम पर 32 लाख रूपए की ठगी करने वाले ठग गिरोह के मास्टर माइंड को दीपका पुलिस ने दिल्ली सेे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

कोरबा-दीपका। सेवानिवृत्त एसईसीएल कर्मी से बीमा कंपनी में निवेश के नाम पर 32 लाख रूपए की ठगी करने वाले ठग गिरोह के मास्टर माइंड को दीपका पुलिस ने दिल्ली सेे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्रांतर्गत चाकाबुड़ा में रहने वाले एसईसीएल के रिटायर्ड अफसर इकबाल अहमद के मोबाईल पर विगत 22 जून को एक अंजान मोबाइल नंबर से कॉल आया था। सामने वाले ने खुद को बीमा कंपनी का प्रतिनिधि बताकर कंपनी में 32 लाख रुपए एकमुश्त लगाने पर 3 वर्ष में 3 करोड़ रुपए की वापसी होने की बात कही।
इकबाल अहमद ने झांसे में आकर कंपनी के खाते में 32 लाख रुपए जमा कर दिया। इसके बाद लगातार कॉल आना शुरू हो गया और कंपनी का प्रोसेस बताकर अलग-अलग किश्तों में 70 लाख रुपए और जमा कराया। बाद में उक्त मोबाइल नंबर बंद हो गया। ठगी का अहसास होने पर सेवानिवृत्त एसईसीएल अफसर ने 11 अगस्त को दीपका थाना पहुंंचकर शिकायत दर्ज करायी।
शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की। जांच में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि ठगराज दिल्ली में छिपकर बैठा है। पुख्ता जानकारी मिलने पर टीम दिल्ली पहुंची और मास्टर माइंड अक्षय मिश्रा निवासी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। अक्षय के पास से पुलिस ने मोबाइल व नगदी रकम जब्त किया है।


