चोरी के 3 आरोपी एवं चोरी का मोबाईल खरीदने वाला गिरफ्तार
15 एवं 16 सितंबर के मध्य रात्रि प्रार्थी दिनेश कुमार आ. धरमराज निवासी वार्ड क्रमांक 13 छुरिया रोज की तरह मेनरोड छुरिया स्थित अपने नवीन मोबाईल दुकान में शाम को ताला बंद कर घर चला गया था

राजनांदगांव । 15 एवं 16 सितंबर के मध्य रात्रि प्रार्थी दिनेश कुमार आ. धरमराज निवासी वार्ड क्रमांक 13 छुरिया रोज की तरह मेनरोड छुरिया स्थित अपने नवीन मोबाईल दुकान में शाम को ताला बंद कर घर चला गया था जो कि दूसरे दिन सुबह दुकान खोलने आया तो देखा की उसके दुकान का ताला टुटा हुआ था। दुकान में जाकर देखने पर पाया कि दुकान का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। सामान चेक करने पर मोबाईल, कम्प्युटर, माउस को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के द्वारा थाना छुरिया में सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिस पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 162/2017 धारा 457, 380 भादंवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम को उक्त प्रकरण में कार्य करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। पतासाजी के दोरान सूचना मिली कि जागेश्वर सेन उर्फ केड़ू, मो. सादिक एवं अविनाश कुमार साखरे जो कि अपने पास मोटर सायकल से कम्प्युटर एवं मोबाईल चोरी का ले जा रहे है कि सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना छुरिया पुलिस स्टाफ के मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपी जागेश्वर उर्फ केड़ू आ. शंकर सेन उम्र 34 वर्ष साकिन महावीर पारा डोंगरगढ़, अविनाश साखरे उर्फ सोनू आ. बंशीलाल 23 वर्ष सा. संजय नगर छिरपानी डोंगरगढ़ एवं मो. सादिक आ. अब्दुल हामिद उम्र 30 वर्ष सा. बुधवारी पारा डोंगरगढ़ के कब्जे से 01 नग मोटर सायकिल, 1 नग सीपीयु, 3 नग मॉनिटर, 2 नग माउस तथा 1 नग मोबाईल मिला जिनसे उक्त सामानों के संबंध में पूछताछ करने पर टाल मटोल करने लगे एवं संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया उक्त सामानों के संबंध में कोई रसीद नही होना बताया।
जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर छुरिया के नवीन मोबाईल दुकान से चोरी करना बताये तथा चोरी किया हुआ। मोबाईल को मुकेश अंबादे आ. ओंकार अंबादे उम्र 28 वर्ष साकिन जेल रोड वार्ड क्रमांक 21 डोंगरगढ़ को बिक्री करना बताया जिस पर मुकेश कुमार से 1 नग मोबाईल बरामद कर धारा 411 भादंवि के तहत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के द्वारा यह भी बताया गया कि 13 सितंबर को सालेकसा बस स्टैंड महाराष्ट्र में योगेश मुरलीधर कावड़े के दुकान से चोरी किये है तथा 17 सितंबर को आमगांव महाराष्ट्र से प्रार्थी अजय नरेश वार्ड क्रमांक 2 के घर के सामने खड़ी बजाज पल्सर 220 क्रमांक एमएच 35 एबी 5525 को चोरी करना बताये। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 20 हजार रूपये का माल बरामद किया जाकर आरोपियों को थाना छुरिया सुपुर्द किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच एवं थाना छुरिया पुलिस की भूमिका सराहनीय रही।


