महिला को बेचने वाले गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक महिला को बेचने और उसकी बेटी से भीख मंगवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक महिला को बेचने और उसकी बेटी से भीख मंगवाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शिकायतकर्ता ज्योति ने 14 अक्टूबर को शाहजहांनाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मदर इंडिया कॉलोनी में रहने वाली उसकी तलाकशुदा बहन मालती डोंगरे अपनी तीन वर्षीय बेटी के साथ लापता है। nजांच में पता चला कि मालती राजगढ़ जिले के मलावर के ग्राम भाटनी में है। पुलिस ने उसे वहां सुमेर गुर्जर के घर से बरामद कर लिया।
मालती ने पूछताछ में बताया कि उसे शानू और रंजीत काम का झांसा देकर गंगाराम के साथ राजगढ़ ले आए थे। वहां उन्होंने डेढ़ लाख रुपए लेकर उसकी शादी सुमेर से करवा दी। रंजीत ने उसकी बेटी काे अपने पास रख लिया और बाद में गंगाराम को सौंप दिया। गंगाराम उसकी बेटी से भीख मंगवाने लगा।
पुलिस टीम ने विदिशा के रामलीला चौराहे से तीन वर्षीय बालिका काे भी गंगाराम के पास से बरामद कर लिया। पुलिस ने गंगाराम और रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। सुमेर और शानू की तलाश जारी है।


