पूर्व टीआई को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
आजाक थाना के समीप पूर्व टीआई पर डंडे से हमला कर पेंशन की राशि लूटने वाले बाइक सवार लुटेरे को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है

कोरबा। आजाक थाना के समीप पूर्व टीआई पर डंडे से हमला कर पेंशन की राशि लूटने वाले बाइक सवार लुटेरे को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी से लूट की रकम व अन्य सामान बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रामपुर पुलिस चौकी अंतर्गत बैगिनडभार निवासी व जिला पुलिस में कार्यरत रहे सेवानिवृत्त निरीक्षक रामदेव सिंह पिता स्व. रामप्रताप सिंह 75 वर्ष शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे अपनी पेंशन राशि 10 हजार 500 रुपए बैंक से निकालकर पैदल घर की ओर लौट रहे थे। आजाक थाना व पीडब्ल्यूडी कार्यालय के समीप एक अज्ञात बाइक चालक ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर रुपए सहित बैग छीन लिया। इस दौरान श्री सिंह ने लुटेरे से संघर्ष किया जिसमें लुटेरे का मोबाइल मौके पर गिर गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू की।
मोबाइल के आधार पर इमरान खान पिता इफ्तार खान 32 वर्ष निवासी ग्राम मड़वारानी को हिरासत में लेकर पूछताछ में अपराध करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर लूट की पूरी रकम, पेन कार्ड, आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज, लूट में प्रयुक्त मोटर साइकिल एवं लकड़ी का डंडा बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
न्यायालय में पेश कर जमानत के अभाव में जेल दाखिल कराया गया। मामले को सुलझाने में रामपुर चौकी प्रभारी सुनील कुमार कुर्रे, प्रधान आरक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरे, आरक्षक सुशील यादव, आलोक टोप्पो, एसआईटी के एएसआई केके ध्रुव, प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक दीपा केंवट, प्रधान आरक्षक दुर्गेश राठौर, आरक्षक डेमन ओगरे, रवि चौबे का सराहनीय प्रयास रहा।


