शिव नादर विवि में हत्या व आत्महत्या के मामले पिस्टल उपलब्ध कराने वाले गिरफ्तार
अनुज ने हत्या करने के लिए 35 हाजर रुपये में आरोपियों से खरीदी थी पिस्टल

ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र में शिव नादर विवि में हुए आत्महत्या व हत्या मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है। इन्हीं युवकों ने अनुज को पिस्टल बेची थी। इसी पिस्टल से अनुज ने पहले स्नेहा चैरसिया की हत्या की और फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
तफ्तीश में पुलिस को पता चला है कि अनुज ने पिस्टल 35,000 रुपये में खरीदी थी। जिसके लिए 25,000 रुपये पेटीएम से ट्रांसफर किए थे और 10,000 रुपये कैश दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच शुरू हुई तो तीन आरोपियों के नाम सामने आए। नवीन कुमार भाटी, दिव्यांश अवस्थी और शेखर कौशल को पहचाना गया।
इन तीनों को पुलिस ने शनिवार को बील अकबरपुर गांव के पास पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ने वाले कट से गिरफ्तार किया है। नवीन कुमार भाटी के पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह तीनों अभियुक्त शिव नाडर विश्विद्यालय में लड़की स्नेहा चैरसिया की गोली मारकर हत्या और छात्र अनुज कुमार की आत्महत्या करने के मामले में वांछित थे।
अनुज कुमार ने हत्या और आत्महत्या करने के लिए जिस पिस्टल का उपयोग किया था। वह अभियुक्त नवीन कमार भाटी से खरीदी गयी थी। पुलिस के मुताबिक नवीन कुमार भाटी ने बताया, ष्मरने वाला लड़का अनुज कुमार मेरा जानने वाला था। उसने अप्रैल के महीने में पिस्टल की मांग की थी और मैंने उसे पिस्टल देने का वादा किया था। मैंने उसे कहा था कि जल्दी ही तुम्हारे लिए पिस्टल का इंतजाम कर दूंगा। इसके बाद मैंने अपने मालिक दिव्यांश अवस्थी से संपर्क किया। वह मेरे साथ पकड़े गए हैं।
मैं उनके यहां गाड़ी चलाने का काम करता हूं। उनसे इस बात का जिक्र किया। मेरे दोस्त अनुज कुमार ने 35,000 रुपये में पिस्टल लेने के लिए हामी भर दी। उसने मुझे 25,000 (13,000 और 12,000) रुपये पेटीएम किए। बाकी 10,000 रुपये कैश दिये थे।


