बिजली के मीटर से छेड़छाड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने सरोजनीनगर क्षेत्र से रिमोट के माध्यम से बिजली के मीटर में छेड़छाड़ कर रीडिंग कम करने एवं उसे बंद करने वाले आरोपी व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने सरोजनीनगर क्षेत्र से रिमोट के माध्यम से बिजली के मीटर में छेड़छाड़ कर रीडिंग कम करने एवं उसे बंद करने वाले आरोपी व्यक्ति को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सरोजनीनगर पुलिस ने आज पवन कुमार पाल नामक एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जो विद्युत कर्मियों की सांठगांठ से मीटर की रीडिंग कम करने और उन्हें बंद करने में माहिर है। उसके पास से नये और पुराने 33 मीटर, सात रिमोट सर्किट और 25 रीडिंग माइन्ड चिप बरामद की गई है। यह व्यक्ति मीटर में गड़बड़ी करने की एवज में पैसा लेता था और रिमोट भी बेचता था।
पकड़े गये आरोपी ने बताया कि वह मीटर की कम रीडिंग करने के लिए उसे खराब बताकर उसके स्थान पर बिजली कर्मियों की मदद से नया मीटर लगाने के साथ उसमें रीडिंग माइन्ड चिप लगाकर रिमोट से बंद कर देता था। उसने बताया कि ऐशबाग, आशियाना, इन्दिरानगर, तालकटोरा पावर हाउस क्षेत्र में बिजली मीटर की रीडिंग करने वालों की मदद से मीटर में हेराफेरी करता था।
इस सिलसिले में सरोजनी नगर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मीटर से छेड़छाड़ करने में मदद करने वाले आरोपी मीटर रीडिंग करने वालों की तलाश कर रही है।


