किशोरी को भगाकर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने किशोरी को अप्रैल महीने में ही बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था।
सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की सुबह में कस्बे के घंटा चौक से नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस ने बताया कि मोहित शर्मा पुत्र केदार शर्मा निवासी गढ हबीबपुर जिला अलीगढ़ ने 10 जनवरी को सूरजपुर की रहने वाली नाबालिक युवती से पहले दोस्ती की और उसके साथ प्रेम विवाह करने का वादा कर युवती को उसके घर से लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग युवती को पुलिस ने अप्रैल महीने में ही बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया हैं।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में फरार चल रहा था जिसे आज घंटा चौक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।


