पुलिस से मारपीट करने व एसीपी का चश्मा तोड़ने वाले गिरफ्तार
सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने को लेकर पुलिस ने चलाया था मुहिम

ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के समीप शराब के नशे में धुत दो युवकों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और एसीपी का चश्मा तोड़ दिया। मामला बढ़ता देख भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
बिसरख कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन भरतवाल व संदीप के रूप में हुई है। दोनों गौर सिटी के 16 वीं एवेन्यू में रहते है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, उच्च अधिकारी के आदेश पर शनिवार रात आठ से दस बजे के बीच सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। सुदामापुरी पुलिया के समीप पुलिस सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले लोगों को पकड़ रही थी। तभी सचिन व संदीप ने कार से भागने की कोशिश की। पुलिस ने दौड़ाया तो आरोपियों ने कार रोकर अभद्रता की।
पुलिस से मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद एसीपी ने समझाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनका चश्मा तोड़ दिया। विशाल पांडेय, एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि पुलिस सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।
तभी संदीप व सचिन ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


