कविनगर में पन्द्रह सट्टेबाज गिरफ्तार
कविनगर इलाके में बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रजापुर के शेखर मार्केट में तीन लोगों के द्वारा सट्टा खिलाने का कारोबार किया जा रहा है

गाजियाबाद। कविनगर इलाके में बीती रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि रजापुर के शेखर मार्केट में तीन लोगों के द्वारा सट्टा खिलाने का कारोबार किया जा रहा है जिस पर सूचना मिलते ही कविनगर थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ शेखर मार्किट पर छापा मारा जहां पुलिस को मौके से पन्द्रह लोग सट्टा लगाते मिले। जिस पर पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कविनगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि इस सट्टे के कारोबार चलाने वाले तीन व्यक्ति है जोकि सम्बन्ध में पिता और दो पुत्र है जोकि लोगो को सट्टा बाजार में रुपए लगवाते थे और ज्यादा लालच का झांसा देते थे जिससे लोग लालच में आकर रुपयों को सट्टे में लगा देते थे पुलिस ने मौके से पर्चियां और लगभग 40000 रुपए बरामद किए है
इस सट्टे बाजार को चलाने वाले मुखिया की पहचान भारत भूषण, आशीष व शुभम के रूप में हुई है इनका आपस में संबन्ध पिता पुत्र का है जोकि सट्टा बाजार का काम करते है ओर सट्टा खिलाते है। पकड़े गए सभी पन्द्रह लोगों को कानूनी कार्यवाही करके जेल भेज दिया गया है।


