एकतरफा प्यार में पागल युवक गिरफ्तार
नाबालिग लड़की के प्यार में युवक इस कदर पागल हो गया था कि लड़की के घर जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया

नाबालिग प्रेमिका के मां व बड़ी बहन के साथ मारपीट की घटना
जांजगीर। नाबालिग लड़की के प्यार में युवक इस कदर पागल हो गया था कि लड़की के घर जाकर उसे कमरे में बंद कर दिया। वहीं बीच-बचाव करने पहुंचे उसकी मां व बहन को लोहे के पाईप से वारकर घायल कर दिया। जहां प्रार्थी की मां की ईलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बहन गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मालखरौदा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला ग्राम नगझर की है, जहां गत 25 सितम्बर को युवक 23 वर्षीय भोला उर्फ प्रमोद नायक गांव के ही एक नाबालिग लड़की के एकतरफा प्रेम करता था। घटना के दिन दोपहर 1 बजे प्यार में पागल युवक जबरदस्ती लड़की के घर में जा घुसा और दरवाजा बंद कर दिया।
लड़की के द्वारा चिल्लाने पर घर में ही काम कर रही उसकी मां तिहारिन बाई दरवाजा खोलवाने का प्रयास किया, जिस पर कमरे के अंदर रखे लोहे के पाईप से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे झटपटाकर नीचे गिर गई। वार की घटना को सुनकर उसकी बड़ी बहन लोकाबाई भी दौड़ी, जिसे सिरफिरे युवक ने नहीं बख्शा उसे भी लोहे के पाईप से वार कर घायल कर दिया। इस बीच मौका पाकर दरवाजा के अंदर बंद नाबालिग लड़की द्वारा शोर किये जाने पर आसपास के पड़ोसियों को जानकारी हुई और बीच-बचाव में दौड़े और पड़ोसियों से झूमाझटकी हुई और मौके देखकर आरोपी युवक भाग खड़ा हुआ।
प्रार्थी की लहुलूहान हुये बहन व मां को ईलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल ले जाया गया। मां तिहारिन बाई ने दम तोड़ दिया ऐसा बताया जा रहा है। इधर थाना पहुंचकर प्रार्थिया द्वारा में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 452, 323, 506,307 दर्ज किया गया था, वहीं प्रार्थीया की मां के ईलाज के दौरान दम तोड़ जाने पर पुलिस द्वारा युवक के खिलाफ भादवि की धारा 302 जोड़ने की बात कही जा रही है। जिसमें आरोपी भोला उर्फ प्रमोद को आज उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है।


