नगद व मोबाइल चोरी के आरोपी गिरफ्तार
थाना राजहरा द्वारा नगद व मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया

दल्लीराजहरा। थाना राजहरा द्वारा नगद व मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया। आरोपी मनीष कुमार कोमरे पिता राधेश्याम कोमरे उम्र 19 ने ग्राम झिकाटोला थाना राजहरा से पूछताछ करने पर अनिल किराना दुकान राजहरा से 24 हजार रुपए 9.7.16 को नवकार ट्रेडर्स गुप्ता चौक राजहरा से 36 रुपए, एवन मोबाइल गुप्ता चौक राजहरा से 22 हजार रुए नगद 4 नग मोबाइल, 3 शर्ट चोरी करना स्वीकार किया।
आरोपी मनीष कोमरे के कब्जे से 17 हजार रुपए नगद एक मोटर सायकल होण्डा युनिकोर्न, 3 नग मोबाइल और 3 शर्ट बरामद किया गया। उक्त अपराध संबंधी थाना राजहरा में अपराध क्र. 102/16, 110/16, 125/16, 118/17 धारा 457, 380 ता.हि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
अपराध पर अंकुश लगाने हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यवाहियों जारी रहेगी। ज्ञात हो की पुलिस अधीक्षक जिला बालोद दीपक झा एवं अति. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर, भारतेन्दु द्विवेदी नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में थाना राजहरा प्रभारी मनीष सिंह परिहार प्र.आर. महेश कामड़ी, आर. धर्मेन्द्र सेन, नेतराम प्रधान, दीपक वानखेड़े, नेमसिंह निषाद द्वारा थाना दल्लीराजहरा क्षेत्रांर्गत हो रही चोरी पर अंकुश लगाने लगातार प्रयास किया जा रहा था।


