बाइक पर लिफ्ट देने वाले शातिर लुटेरों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया

ग्रेटर नोएडा। कासना थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात गश्त के दौरान प्राधिकरण गोल चक्कर के पास से तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूट के चार मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कासना थाना पुलिस को शुक्रवार रात 12 बजे के करीब प्राधिकरण गोल चक्कर के पास एक बाइक पर तीन युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस जैसे ही उनके पास पहुंची, वह भागना चाहे, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर उन्हें रोक लिया।
तलाशी के दौरान युवकों के पास चार मोबाइल बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि पिछले कई दिनों में नोएडा के सेक्टर-58, 62, 63, 65 व लेबर चौक व ग्रेटर नोएडा के अल्फा कामर्शियल बेल्ट, जगत फार्म व ऐच्छर मार्केट आदि स्थनों पर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्त अंकित पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी मुरादनगर गाजियाबाद, आसिफ पुत्र अख्तर निवासी सिकारपुर बुलंदशहर, शिवम पुत्र यशपाल निवासी बाह अगरा के हैं जो जिले में सूरजपुर स्थित डेसो कंपनी के सामने किराए के मकान में रहते थे।


