मोती गोयल की हत्या में वांछित हरेंद्र प्रधान मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
भू-माफिया मोती गोयल की हत्या में वाछिंत चल रहे हरेंद्र प्रधान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया

नोएडा। भू-माफिया मोती गोयल की हत्या में वाछिंत चल रहे हरेंद्र प्रधान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ महरौली बदरपुर रोड पर प्रहलादपुर एरिया के पास हुई।
यहा पुलिस पिकेट ने हरेंद्र प्रधान की सफेद रंग की स्फिट कार को ओवरटेक कर रोक लिया। कई बार सरेंडर के लिए कहने के बाद भी हरेंद्र ने कारबाइन से फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्यवाही के बाद हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। हरेंद्र की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस उसे ट्रांजिक्ट रिमांड पर पूछताछ कर सकती है।
दिल्ली पुलिस के स्टेपशल टीम क एसआई योगेश तनवर को मुखबीर से सूचना मिली कि यूपी का वाछिंत हरेंद्र प्रधान एमबी रोड के जरिए महरौली जाने वाला है। सूचना मिलते ही स्पेशल टीम ने हरेंद्र की कार पीछा करना शुरू किया। माया काया अस्पताल के पास रोड ब्लाक कर हरेंद्र की कार ओवरटेक कर रोक लिया।
जिसक बाद हल्की मुठभेड़ हुई। हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक कारबाइन, एक कंट्री मेड पिस्टल व 12 जिंदा कारतूस बराबद किए गए। वहीं, पांच कारटेज प्रयोग किए हुए मिले। हरेंद्र नोएडा व गाजियाबाद के भू-माफिया मोती गोयल की हत्या में वांछित था। हरेंद्र पर हत्या, रंगादारी, चोरी के कई मामले पहले से चल रहे थे। उसका बड़ा भाई मनवीर नागर एक हत्या के मामले में पहले से ही डासना जेल में बंद है।


