हत्या के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
दिसम्बर 2016 में खेड़ी गांव के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था
ग्रेटर नोएडा| दिसम्बर 2016 में खेड़ी गांव के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था।
शव की पहचान खेड़ी गांव के युवक के रूप में हुई थी परिजन ने हत्या की अंाशका में गांव के रहने वाले तीन युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा गांव के रहने वाले आजाद का शव 14 दिसम्बर में रेलवे टै्रक पर पड़ा मिला था।
परिजन ने आजाद की मौत पर सवाल खड़े किए थे। परिजन ने पुलिस को गांव के ही रहने वाले तीन युवकों पर हत्या करने का शक जताया था। पुलिस की जांच में पता लगा कि 14 दिसंबर की रात में आजाद का दोस्त योगेश घर आकर उसे बुलाकर ले गया था। रात में मोहित के टयूबवेल पर आजाद और उसके दोस्त योगेश, दीपक, व अनुज ने मिलकर पहले जमकर शराब पी नशा होने के बाद मोहित ने आजाद की ईंट से कुचल कर उसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
पुलिस ने इस मामले में खेड़ी गांव के दीपक पुत्र पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। दीपक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आजाद ने मोहित से डं़ेढ लाख रुपए उधार लिए थे लेकिन मोहित उसके रुपए वापस नहीं कर रहा था रुपए के विवाद में दोनों के बीच बहस हो गईं और मोहित ने ईंट से कुचल कर उस की हत्या कर दी। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि आजाद की हत्या मोहित व उसके साथियो ने मिलकर की थी दोनों के बीच रुपए के लेन-देन को ले कर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गईं थी।


