तुर्की में मौलवी फतुल्लाह गुलेन के 360 समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
तुर्की ने तख्तापलट की साजिश रचने के आरोपी अमेरिका में रह रहे मौलवी फतुल्लाह गुलेन के 360 समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

इस्तांबुल। तुर्की ने तख्तापलट की साजिश रचने के आरोपी अमेरिका में रह रहे मौलवी फतुल्लाह गुलेन के 360 समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
सीएनएन तुर्क तथा अन्य मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जिन लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया दया है वे लोग इस्तांबुल में रहते हैं।
इसके अलावा 343 सैनिक भी गिरफ्तारी वारंट का सामना कर रहे हैं। तुर्की में पिछले साल तख्तापलट की कोशिश की गयी थी।
इस साजिश को रचने के लिए मौलवी गुलेन को जिम्मेदार ठहराया गया है। गुलेन ने हालांकि इससे इन्कार किया है।
तख्तापलट के प्रयास से जुड़े होने संदेह में करीब 50 हजार लोगों को जेल में डाल दिया गया जिनके खिलाफ मामले लंबित हैं। सैन्यकर्मी, शिक्षक और सरकारी कर्मचारी समेत करीब डेढ लाख लोगों को नौकरी से बर्खास्त या निलंबित कर दिया गया है। तुर्की सरकार का आरोप है कि न्यायपालिका, सेना, स्कूल और अन्य संस्थानों में गुलेन के नेटवर्क की पैठ है।


