जदयू प्रवक्ता अजय आलोक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
बिहार की राजधानी पटना स्थित सांसदों-विधायकों की विशेष अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक समेत तीन लोगों के खिलाफ आज गिरफ्तारी का वारंट जारी किया

पटना। बिहार की राजधानी पटना स्थित सांसदों-विधायकों की विशेष अदालत ने आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक समेत तीन लोगों के खिलाफ आज गिरफ्तारी का वारंट जारी किया।
विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने यह वारंट डॉ. अजय आलोक, आनंद भूषण पांडेय और संजय तिवारी के खिलाफ मामले में उनकी उपस्थिति के लिए जारी किया है। तीनों अभियुक्त पूर्व से इस मामले में जमानत पर थे लेकिन उनकी लगातार अनुपस्थिति के कारण 17 मई 2018 को उनके बंध-पत्र (बॉन्ड पेपर) रद्द कर दिये गये थे।
आरोप के अनुसार, तीनों अभियुक्तों को चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद उनके वाहन में प्रचार सामग्री के साथ पाया गया था। इस संबंध में कैमूर जिले के भभुआ थाने में भारतीय दंड विधान और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।


