जमानत पर छूटते ही चोरी का प्रयास, गिरफ्तार
दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में जमानत से छुटकर पुन: दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया
तखतपुर। दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में जमानत से छुटकर पुन: दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बेलसरी चौक में प्रार्थी श्याम कुमार लहरे पिता पुसऊराम उम्र 39 वर्ष साईकिल रिपेरिंग का काम करता है जो बीती रात्रि में ठेला बंद कर घर गया और सुबह 6 बजे उसे खबर मिली कि उसके ठेेले में चोरी हो गई है वहीं पास में लगे साईकिल मरम्मत करने के ठेले और पान दुकान में भी चोर ने धावा बोला है इधर पान ठेले में किसी व्यक्ति के घुसने की अंदेशा लोगों को हुई तब इकठ्ठा होकर लोग जब देखे तो ठेले में आरोपी चोर तरूण साहू पिता हेमंत साहू उम्र 22 वर्ष जरौंधा निवासी चोरी करने के लिए घुसा था उपस्थित लोग पहले तो तरूण साहू की खुब धुनाई की और इसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर चोर को पकड़कर थाने ले गई।
विदित होकि जो तरूण साहू कुछ दिन पहले दूपहिया वाहन क्रमांक सीजी 10 एबी 9663 के चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ था जो जमानत से छुटकर आया था दुबारा फिर चोरी करते हुए पुलिस के हथ्थे चढ़ गया पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 461 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया। चोर ने साईकिल ठेले से 12 नग पाना, प्लम्बर पाईप पाना तथा हथौडी दो नग, पैडल एवं एक्सल 12 नग, एक नग सेंटर एक्सल, एक नग चैन, छर्रा, सिलोसन डिब्बा कुल 5500 रूपए का सामान चोरी कर लिया है।


