कोविंद के देहरादून कार्यक्रम का पुख्ता इंतजा
मुख्य चिकित्साधिकारी को राष्ट्रपति के आगमन के दौरान उनके आवागमन रूट और आशियाना पर आवश्यक मेडिकल टीम रखने और नगर निगम को सफाई करने के निर्देश दिये

देहरादून। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का तीन नवंबर को देहरादून में प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर
जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने संयुक्त रूप से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रशासनिक अमले को चुस्तदुरूस्त किया।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों के स्पीड ब्रेकर समेत आशियाना में आवश्यक अस्थायी निर्माण कार्य में सुधार करने, वन विभाग को रूट पर तथा आशियाना में पेड़ों एवं झाड़ियों की काट-छांट करने, उद्यान विभाग को आशियाना के गमले, लॉन, घास इत्यादि की बेचिंग-कटिंग एवं सुसज्जित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने विद्युत विभाग और भारतीय दूरसंचार निगम के अधिकारियों को आशियाना के रूट पर विद्युत एवं टेलीफोन लाईन के ढीले तार, क्षतिग्रस्त खंभों को दुरूस्त करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा, यातायात के विभिन्न पहलुओं को दखते हुए अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा एवं यातयात के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये।


