Top
Begin typing your search above and press return to search.

मप्र में दूसरे राज्यों के पदयात्रियों के लिए भोजन, रहवास व वाहन का इंतजाम

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है

मप्र में दूसरे राज्यों के पदयात्रियों के लिए भोजन, रहवास व वाहन का इंतजाम
X

भोपाल। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए एहतियाती कदमों के चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। मध्यप्रदेश से होकर दूसरे राज्यों के मजदूर बड़ी संख्या में पैदल गुजर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन मजदूरों के भोजन व रहवास की व्यवस्था के साथ वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं।

आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज ने मध्यप्रदेश होकर अन्य राज्यों में पैदल जा रहे श्रमिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा अन्य प्रांतों से प्रदेश के जिलों में पहुंचे पदयात्री श्रमिकों के लिए भोजन और रहवास की व्यवस्था कर आगे की यात्रा के लिए उन्हें वाहन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

राज्य सरकार द्वारा इन श्रमिकों को उनके मूल प्रांतों तक सुविधाजनक ढंग से पहुंचाने के लिए संबंधित प्रांतों के अधिकारियों से चर्चा भी की गई है।

मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि बड़ी संख्या में पैदल यात्रा कर रहे लोगों की समस्या को पूरी संवेदनशीलता के साथ समझते हुए, जिलों में उनका अतिथि के रूप में स्वागत कर आवश्यक सुविधा प्रदान की जाए। जिला प्रशासन इन मजदूरों को राहत दे कि उनके चेहरों पर मुस्कान आ जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मानव सभ्यता के इतिहास में कभी-कभी ही इस तरह की सेवा के अवसर आते हैं। देश के हृदय प्रदेश में दूसरे प्रदेशों के ऐसे विवश पदयात्रियों का खुले हृदय से स्वागत होना चाहिए। श्रमिक किसी भी राज्य के हों उन्हें मानवीय दृष्टिकोण से जरूरी सुविधा दी जाए।

मुख्यमंत्री चौहान ने बड़वानी, सीहोर, दतिया, सागर, सिवनी, बालाघाट, मुरैना, बुरहानपुर, अनूपपुर व छतरपुर के कलेक्टरों के साथ ही ग्वालियर, इंदौर, रीवा और शहडोल के कमिश्नरों से भी चर्चा की।

इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि जिलों के मध्य समन्वय बढ़ाकर श्रमिकों के परिवहन की व्यवस्था को पुख्ता किया गया है। अपर मुख्य सचिव एवं कोरोना कंट्रोल कक्ष के राज्य प्रभारी पी. केसरी ने बताया कि रेल मंत्रालय से विभिन्न स्थानों से रेल संचालन के लिये अनुरोध किया गया है।

बैठक में बताया गया कि छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड राज्यों के साथ श्रमिकों को सुविधाएं देने के बारे में निरंतर संवाद और व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it