अरपा को बचाने पद यात्रा का शुभारंभ करेंगे महंत
अरपा विकास योजना के विरोध में तथा अरपा नदी को कचरा मुक्त करने के लिए काग्रेसजन 9 जून से दोमुहानी से पदयात्रा प्रारंभ कर रहे हैं

बिलासपुर। अरपा विकास योजना के विरोध में तथा अरपा नदी को कचरा मुक्त करने के लिए काग्रेसजन 9 जून से दोमुहानी से पदयात्रा प्रारंभ कर रहे हैं। बूटापारा में पूजा अर्चना कर कांग्रेस के पूर्व केंंद्रीय मंत्री डॉ.चरणदास महंत पदयात्रा का शुभारंभ करेंगे।
13 जून को लिंगियाडीह में पदयात्रा का समापन होगा। जिसमें कांग्रेस नेता पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल शामिल होंगे। पदयात्रा के दौरान प्रदेश प्रभारी चंदन यादव पूरे समय पदयात्रा में शामिल रहेंगे।
आज प्रदेश प्रभारी यादव ने कांग्रेसजनों के साथ पदयात्रा केे रूट पर नदी तट पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया। कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, विधायक दिलीप लहरिया, अभय नारायण के अलावा अनेक कांग्रेसजन मौजूद थे। 9 जून को यह यात्रा मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के दोमुहानी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम बूटापारा स्थित प्रसिद्ध मनका दाई मंदिर से प्रारंभ होगी।
जो बूटापारा देवरीखुर्द चौक बरखदान होते हुए देवरीडीह के कृष्णा चौक पहुंचेगी। बूटापारा में सभा के पश्चात पदयात्रा प्रारंभ होगी। हाउसिंग बोर्ड चैक और कृष्णा चैक में भी पदयात्रा के दौरान सभायें होंगी। 10 जून को पचरीघाट में कांग्रेसजन अरपा की महाआरती में शामिल होंगे।


