इटावा जिले में स्कूल बस पटलने से करीब 24 बच्चे हुए घायल
उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस पलटने से करीब 24 बच्चे घायल

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चौबिया क्षेत्र में एक निजी स्कूल की बस पलटने से करीब 24 बच्चे घायल हो गये । बस मे 70 बच्चे के आसपास सवार थे ।
पुलिस सूत्रो ने आज कहा कि कर्री के समीप स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चो को लेकर जा रही थी।
मुकंदपुरा के पास पलट अनियंत्रि होकर गड्डे में जा गिरी हादसे मे घायल सभी बच्चो को सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी, सरसईनावर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।
उन्होंने कहा कि स्कूल बस बीना,गुलेपुरा,चंदेपुरा,परासना सरवरपुरा,उधमपुरा,चित्रपुरा,सरसई हेलू गांव के 70 बच्चों को लेकर छुट्टी के बाद उन्हें घर छोड़ने जा रही थी । बस जैसे ही कर्री बीना-मार्ग पर गांव मुकंदपुरा के सामने पहुंची तो अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी ।
ग्रामीणों ने बताया कि बस चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। बस के गड्ढे में गिरते ही चीख-पुकार मच गई ।
आसपास खेतों में काम कर रहे भूटा और मुकंदपुरा गांव के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को बस से बाहर निकाला मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई । घटना की जानकारी परिजनों के साथ स्कूल प्रबंधक को दी गई।
स्कूल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसईनावर ले जाकर उनका प्राथमिक उपचार कराया गया । कुछ बच्चों के परिजन अपने साथ ले गये । उनका निजी अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।


