आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने दी ट्रंप को श्वेत श्रेष्ठतावादियों का समर्थन न करने की सलाह
कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नस्लवाद को लेकर अपने अस्पष्ट रुख को छोड़ने और श्वेत श्रेष्ठतावादियों को अपना समर्थन तत्काल खारिज करने को कहा
लॉस एंजेलिस। कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से नस्लवाद को लेकर अपने अस्पष्ट रुख को छोड़ने और श्वेत श्रेष्ठतावादियों को अपना समर्थन तत्काल खारिज करने को कहा। सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड सुपरस्टार ने गुरुवार को एक वीडियो में अमेरिका में हिंसा फैलाने वाले समूहों और नाजीवाद के समर्थकों की मौजूदगी की निंदा करते हुए कहा कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह एक स्पष्ट संदेश दें 'आप घृणा और नस्लवाद के समर्थन में नहीं हैं।'
शर्लोट्सविले में घातक श्वेत राष्ट्रवादी रैली के लिए 'दोनों पक्षों को जिम्मेदार ठहराने' संबंधी ट्रंप के बयान की निंदा किए जाने के कुछ दिनों बाद यह संदेश आया है। श्वार्जनेगन वीडियो में राष्ट्रपति के स्वरूप वाले एक खिलौने से बात कर उनका उपहास उड़ाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में उन्होंने कहा, "आइए, मैं आपका भाषण लिखने में आपकी मदद करता हूं। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर, एक रिपब्लिकन के तौर पर मैं श्वेत श्रेष्ठतावादियों के समर्थन से इनकार करता हूं। हिटलर की सेनाओं को हराने वाले देश में नाजी ध्वज के लिए कोई स्थान नहीं है।"
श्वार्जनेगर ने रविवार को नाजी विरोधी संगठन सिमोन विसेंथल सेंटर को एक लाख डॉलर की राशि दान में देते हुए कहा था कि वह 'शर्लोट्सविले में मार्च करते नाजियों और श्वेत श्रेष्ठतावादियों की तस्वीरों से भयभीत हैं' और 'दुखी हैं कि एक घरेलू आतंकवादी ने एक मासूम जिंदगी छीन ली।'


