Top
Begin typing your search above and press return to search.

मालगाड़ी में पंजाब से कुसमुंडा पहुंच गया सेना का स्मोक बम

पंजाब से झांसी होते हुए कुसमुंडा कोल साइडिंग पहुंची मालगाड़ी के एक डिब्बे में बम मिलने की खबर से सनसनी फैल गई

मालगाड़ी में पंजाब से कुसमुंडा पहुंच गया सेना का स्मोक बम
X

कोरबा। पंजाब से झांसी होते हुए कुसमुंडा कोल साइडिंग पहुंची मालगाड़ी के एक डिब्बे में बम मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। इस खबर से पुलिस प्रशासन व रेलवे हरकत में आ गया। जांच में यह सेना का स्मोक बम होना पाया गया।

स्मोक बम की जांच के बाद उसे कुसमुंडा पुलिस ने अपने सुपुर्द कर लिया है। बम मिलने की खबर के बाद ऐहतियात के तौर पर पुलिस ने कोल साइडिंग के बाहर मुख्य मार्ग पर कई फायर ब्रिगेड वाहन व एंबुलेंस भी तैनात कर दिए थे।

जानकारी के अनुसार पंजाब से झांसी होते हुए कुसमुंडा कोल साइडिंग पहुंची मालगाड़ी के एक वैगन में बम मिला। 30-31 अगस्त की दरमियानी रात लगभग 2.30 बजे कोरबा आरपीएफ के जवान वैगनों की जांच कर रहे थे तभी एक वैगन में संदिग्ध बम दिखा जो एक हरे रंग के जालीदार बॉक्स में पैक था। आरपीएफ ने अपने सीनियर डीएससी भवानी शंकर नाथ के अलावा कुसमुंडा पुलिस को सूचना दी और बस डिस्पोज टीम भेजने की मांग की।

आरपीएफ की बम डिस्पोजल टीम गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे मौके पर पहुंची। घंटे भर की जांच के बाद बम को सुरक्षित तरीके से वैगन से बाहर निकाला गया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी सहित कुसमुंडा थाना स्टाफ भी मौजूद रहा। बताया जा रहा है कि खाली वैगनों (एन बाक्स) वाली यह मालगाड़ी कुसमुंडा के एसईसीएल कोल साइडिंग जा रही थी। संदिग्ध बम एक हरे रंग के जालीदार बॉक्स में पैक था। बॉक्स के भीतर काले रंग के बॉक्स रखे थे। बिलासपुर डिवीजन के सीनियर सिक्युरिटी कमिश्नर भवानी शंकर नाथ ने बताया कि वैगन में मिला विस्फोटक सेना में इस्तेमाल होने वाला स्मोक बम है। इसके फटने या किसी तरह के नुकसान का खतरा नहीं है।

आरपीएफ ने मामले की जांच की। बम को सही सलामत निकालकर कुसमुंडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। दूसरी ओर कुसमुंडा रेलवे साइडिंग में बम मिलने की खबर के बाद हड़कंप मचा रहा। स्थानीय लोगों का हुजूम मौके पर बम देखने के लिए उमड़ पड़ा था वहीं पुलिस ने पूरी तैयारी की थी। जब वैगन में मिले बम से कोई खतरा नहीं होने व उसके स्मोक बम होने की पुष्टिï की गई तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

मिलिट्री कैम्प झांसी से हुआ था चोरी

मामले की जांच कर रहे बिलासपुर डिवीजन के सीनियर सिक्युरिटी कमिश्नर भवानी शंकर नाथ ने बताया कि उक्त विस्फोटक मिलिट्री का स्मोक बम है। यह बम झांसी के मिलिट्री कैम्प से चोरी हुआ था। मिलिट्री कैम्प झांसी के कर्नल से इस संबंध में बातचीत हुई जिसमें बताया गया कि 24 अगस्त को स्मोक बम के चोरी होने की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना में की गई थी।

फिलहाल स्मोक बम कुसमुंंडा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। बम को पुलिस की देखरेख में मिलिट्री के अफसरों को हैण्डओवर कर दिया जाएगा। इसके लिए झांसी से मिलिट्री अफसर कोरबा के लिए रवाना हो गए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it