पाकिस्तानी मंसूबों से जागरूक करने के लिए सेना ने चलाया अभियान
भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पाकिस्तान के मंसूबो से युवाओं को जागरूक कराने के लिए बुधवार को पुंछ जिले के छत्रराल इलाके में एक जागरूक अभियान का आयोजन किया

जम्मू। भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पाकिस्तान के मंसूबो से युवाओं को जागरूक कराने के लिए बुधवार को पुंछ जिले के छत्रराल इलाके में एक जागरूक अभियान का आयोजन किया।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया कि पड़ोसी देश पाकिस्तान आतंकवादियों और हथियारों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर में शांति और स्थिरता को बिगाड़ने के अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं होने के बाद अब युवाओं को बर्बाद करने के लिए नशीले पदार्थो की तस्करी के लिए एक और साजिश रचने का सहारा ले रहा है।
उन्होंने कहा, “नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर पाकिस्तान के तरीकों से प्रदेश के युवाओं को जागरूक करने के लिए छत्रराल में स्थानीय आरआर बटालियन द्वारा एक लेक्चर दिया गया। इस लेक्चर में स्थानीय युवाओं को बताया गया कि कैसे आतंकवादी संगठन धन जुटाने के उद्देश्य से नशीले पदार्थों की तस्करी का उपयोग करते है।”
प्रवक्ता ने कहा, “युवाओं को लक्षित करने वाली नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद संबंधी पाकिस्तानी एजेंसियों की संयुक्त गतिविधियां प्रदेश और समाज के लिए एक बड़ा खतरा हैं। जागरूक अभियान में वक्ताओं ने युवाओं को समझाया कि नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले किस तरह से ड्रग्स के दुष्चक्र में धकेले जाते है।”
उन्होंने कहा कि स्थानीय युवाओं ने भारतीय सेना के इस कदम की सरहाना भी की।


