पाकिस्तान की नापाक हरकतों का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है: सुभाष भामरे
रक्षा राज्य मंत्री डा़ सुभाष भामरे ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन और नागरिक ठिकानों पर फायरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे

नयी दिल्ली। रक्षा राज्य मंत्री डा़ सुभाष भामरे ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन और नागरिक ठिकानों पर फायरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आज कहा कि सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
रक्षा राज्य मंत्री ने यहां दिल्ली कैंट स्थित करियप्पा परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर का दौरा करने के मौके पर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि पाकिस्तानी सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन कर जम्मू कश्मीर में नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर संवेदनशील है और सेना सीमा पर किसी भी स्थिति का सामना करने तथा सीमा की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने कहा , “ हमारी सेना दुनिया की श्रेष्ठ सेनाओं में शुमार है और वह जानती है कि उसे क्या करना है । सेना हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रही है और उसका मनोबल ऊंचा है। वह देशवासियों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सेना पूरी तरह सक्रिय है और वह स्थिति से निपट रही है। ”
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के आर एस पुरा और अर्निया सेक्टर , सांबा के रामगढ़ सेक्टर तथा कठुआ के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आज तड़के गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
सिक्किम सेक्टर के निकट भारत और चीनी सैनिकों के बीच पिछले वर्ष डोकलाम क्षेत्र में बने गतिरोध के बारे में आ रही रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह हमारे नेतृत्व की बड़ी राजनयिक जीत है। इस मुद्दे पर वह इससे अधिक कुछ नहीं कहेंगे।


