Top
Begin typing your search above and press return to search.

सेना प्रमुख ने दी पत्‍थरबाजों को चेतावनी, कभी पूरा नहीं होगा आजादी का सपना

कश्मीर में लगातार बढ़ रही हिंसा और  नौजवानों के रास्ता भटकने को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने काफी सख्त अपनाते हुए पत्‍थरबाजों को कड़ी चेतावनी दी

सेना प्रमुख ने दी पत्‍थरबाजों को चेतावनी, कभी पूरा नहीं होगा आजादी का सपना
X

नई दिल्ली। कश्मीर में लगातार बढ़ रही हिंसा और नौजवानों के रास्ता भटकने को लेकर आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने काफी सख्त अपनाते हुए पत्‍थरबाजों को कड़ी चेतावनी दी ।

उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि आपको इस हिंसा के रास्ते पर चलने से कभी आजादी नहीं मिलेगी, आप सेना से लड़ ही नहीं सकते। रावत ने कहा कि पथराव करने और सुरक्षा बलों के साथ उलझने से उन्‍हें कुछ भी हासिल नहीं होगा। जिन लोगों ने उनसे कहा है कि इस तरीके से उन्हें आजादी मिल सकती है वह उन्हें केवल गुमराह कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि मैं कश्मीरी युवाओं से कहना चाहता हूं कि आजादी मिलना संभव नहीं है। बेवजह उस रास्ते पर ना जाएं। आखिर आप क्यों हथियार उठा रहे हैं? हम हमेशा उन लोगों से लड़ते रहेंगे जो आजादी चाहते हैं और जो अलग होना चाहते हैं।

रावत ने दोहराया कि आजादी जैसा कुछ कभी भी होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वह भारतीय सेना द्वारा एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों की संख्या को ज्यादा से ज्यादा महत्व नहीं देते हैं।

जनरल रावत ने isis के झण्डे के ऊपर कहा कि ''कश्‍मीर में कई युवा आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेटके झंडे उठाते हैं। क्‍या आपको इसका मतलब भी पता है? क्‍या आप कश्‍मीर का तालिबानीकरण करना चाहते हैं? क्‍या उस तरह के समाज में रहना चाहते हैं? ये युवा लोग दरअसल इसका मतलब ही नहीं समझते...कोई न कोई तो इनको उकसा ही रहा है। ''

साथ ही उन्होनें जनता से अपील की आतंकवादियों को शरण न दें और ना ही आम लोगों हमारे ऑपरेशन में बाधा डालें।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it