Top
Begin typing your search above and press return to search.

सेना कैैंप पर आतंकी हमला, 2 शहीद

जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू शहर के किनारे पर स्थित सेना के सुंजवान सेना शिविर में स्थित 36 ब्रिगेड के फैमिली क्वार्ट्स पर आत्मघाती हमला बोल दिया

सेना कैैंप पर आतंकी हमला, 2 शहीद
X

जम्मू। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने जम्मू शहर के किनारे पर स्थित सेना के सुंजवान सेना शिविर में स्थित 36 ब्रिगेड के फैमिली क्वार्ट्स पर आत्मघाती हमला बोल दिया। खबर लिखे जाने तक शिविर में घुसे 4 से 5 फिदायीनों के साथ मुकाबला जारी था। हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए व एक सेना के अधिकारी की लड़की भी हमले में मारी गई। जबकि 20 लोग जख्मी हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, सेना के शहीदों की संख्या ज्यादा है पर फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर सेना ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 में 28 जून के दिन भी आतंकियों ने इसी शिविर पर हमला बोला था और हमले में 15 जवान शहीद हो गए थे, पर अफसोस उस हमले से भी कोई सबक नहीं सीखा गया।

जम्मू के आइजीपी एसडी सिंह जमवाल ने बताया कि सुबह करीब 4 बजकर 55 मिनट पर शिविर के भीतर संदिग्ध गतिविधियों को होते देखा गया। बंकर से गोलियों की आवाजें आ रही थीं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल कितने आतंकी हैं इसकी संख्या का पता नहीं चल सका है। शहीद जवानों की पहचान मदनलाल और मोहम्मद अशरफ के तौर पर हुई है।

ऑपरेशन की जानकारी देते हुए सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सेना के ऑपरेशन में 2 आतंकियों को मार गिराया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों के पास से एके-56 राइफल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों ने युद्ध में इस्तेमाल होने वाले यूनिफार्म पहन रखे थे। सेना ने इस बात की भी पुष्टि की है कि हमले में शामिल आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध थे।

जैश ए मोहम्मद ने ली हमले की जिम्मेदारी

माना जा रहा है कि यह फिदायीन हमला है। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले को अंजाम दिया है। अंधेरा होने की वजह से रात में गोलीबारी रोक दी गई। आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 4-5 आतंकी अंदर घुसे हो सकते हैं। बता दें कि सुंजवान सेना शिविर में सेना के जवानों के हजारों क्वार्ट्स हैं। इसमें करीब तीन हजार जवान रहते हैं। यह जम्मू शहर में है। बताया जा रहा है कि शिविर के पीछे की दीवार से कूदकर आतंकी शिविर के अंदर दाखिल हुए थे।

भारतवासियों का सिर झुकने नहीं देंगे : राजनाथ

जम्मू-कश्मीर में ताबड़तोड़ हो रहे आतंकी हमलों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि सेना और अन्य सुरक्षाबल अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रहे हंै और लोगों को आश्वस्त रहना चाहिए कि वह भारतवासियों का सिर झुकने नहीं देंगे। गुजरात विश्वविद्यालय के संस्कृत केंद्र के उद्घाटन के सिलसिले में आए सिंह ने कहा कि सुरक्षाबल अपना दायित्व बखूबी निभा रहे। इसलिए सभी को आश्वस्त रहना चाहिए। वह भारतवासियों का सिर नहीं झुकने देंगे।

मुफ्ती व अब्दुल्ला ने जताया दुख

मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हमले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आज सुंजवान में आतंकवादी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं। उधर नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निदा करते हुए कहा कि जम्मू और सुंजवान में मुठभेड़ की खबर अत्यंत परेशान करने वाली है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it