फिरोजाबाद में हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की फिराेजाबाद जिला पुलिस ने दक्षिण थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी संख्या में असलहा आदि बरामद किया
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की फिराेजाबाद जिला पुलिस ने दक्षिण थाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर मौके से बड़ी संख्या में असलहा आदि बरामद किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने आज यहां बताया कि नगर निकाय के आगामी चुनाव के मद्देनजर अवैध रूप से असलहा बनाने वाली फैक्ट्रियों और उनसे जुड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिये सभी थानों और अपराध शाखा की टीम को आदेश दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अपराध शाखा को कल सूचना मिली थी कि लालऊ गांव से ककरऊ कोठी जाने वाली सड़क के पास एक खेत में अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है।
सूचना पर अपराध शाखा के साथ दक्षिण थाने की पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापा मारा और मौके से एक बदमाश लोकेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके कई साथी भाग गये। पकड़ा गया बदमाश अलीगढ़ का रहने वाला है।
मौके से विभिन्न बोर के 15 तमंचे, बड़ी संख्या में कारतूस तथा असलहा बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है तथा इस कार्य में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाशी की जा रही है।
उन्होंने असलहा बनाने की इस फैक्ट्री को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषाणा की।


